मप्र / चीचली बीट में पगमार्क चैक करने पहुंचे वन अमले पर बाघिन लपकी, शाेर मचाते ही भाग निकली

मप्र / चीचली बीट में पगमार्क चैक करने पहुंचे वन अमले पर बाघिन लपकी, शाेर मचाते ही भाग निकली





समरधा रेंज की चीचली बीट में वन अमले पर बाघिन ने हमले का प्रयास किया। बाघिन ने हमले का प्रयास तब किया जब अमला मंगलवार सुबह अाठ बजे इंप्रेशन पेड चैक करने पहुंचा था। हाथ में डंडा लिए श्रमिकाें ने हल्ला किया ताे वह भाग खड़ी हुई। इस घटना के बाद वन विभाग ने अासपास के गांवाें में अलर्ट जारी कर दिया है। 






राेज की तरह वनरक्षक राजेंद्र धुर्वे अपने साथी वनरक्षक सचिन पर्ते, सुरक्षा श्रमिक रमेश चाैहान, राकेश बघेल अाैर रामसिंह के साथ चीचली बीट में बाघ- बाघिन के पगमार्क चैक करने निकले। जंगल में बनाए गए इंप्रेशन पेड काे चैक करने के लिए वनरक्षक झुके ताे उन्हें दहाड़ सुनाई दी। उन्होंने देखा कि बाघिन दाैड़कर हमला करने अा रही है। बाघिन काे नजदीक देखकर सुरक्षा श्रमिक डंडा ऊंचा करके जाेर से चिल्लाए। इस पर बाघिन तुरंत मुड़ी अाैर गायब हाे गई। बाघिन ने साेमवार काे केकड़िया गांव के बाल सिंह ताेमर पर हमला किया था जिसका इलाज जेपी अस्पताल में चल रहा है।


फंदे के तार से बाघ हुआ  था घायल, बाघिन नहीं
भाेपाल फाॅरेस्ट सर्किल के सीसीएफ रवींद्र सक्सेना के मुताबिक फंदे के तार से बाघिन 121-1 घायल नहीं हुई है। पगमार्क ट्रेस करने अाैर कैमरा ट्रेप से चैक करने पर पाया कि जिसके पैर में तार फंसा है, वह बाघ है। वह क्षेत्र में नया था। बाघ के पगमार्क किसी भी स्थानीय बाघ-बाघिन से मैच नहीं कर रहे हैं। उसकी सर्चिंग के लिए हाथी बुलाए गए हैं। इसने कभी हाथियाें काे नहीं देखा। इसलिए जैसे ही हाथी उसके पास पहुंचने की काेशिश करते हैं, वह भाग जाता है। अब उसे ट्रेस करने के लिए डाॅग स्क्वाॅड काे बुलाया गया है।



Popular posts
कमोडिटी / पेट्रोल पर टैक्स 96% से बढ़कर 118% हुआ, फिर भी सरकार बोली- आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा बोझ
Image
अचानक कैसे सुधरा सेंटिमेंट? / सरकार और सेबी के आश्वासनों ने 45 मिनट में बदली बाजार की कहानी, इंट्रा-डे में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश / सीहोर में अनोखी शादी, न सातफेरे, न मंगलसूत्र... संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने विवाह किया
वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की, निवेशकों का वादा- जल्द ही इकोनॉमिक फोर्स बनेगा मप्र
डीए / सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा