ऑटो / वाहन बिक्री को नही मिल रही रफ्तार, फरवरी में फिर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज : सियाम

भारतीय वाहन इंडस्ट्री में सुस्ती का माहौल कायम है। हर माह की तरह फरवरी में वाहन बिक्री के आंकड़े निराश करने वाले रहे। सोसायटी ऑफ इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम के डाटा के मुताबिक पिछले साल के 20,34,597 यूनिट के मुकाबले इस साल फरवरी में कुल 16,46,332 वाहनों की बिक्री हुई। इससे पहले इसी साल जनवरी में वाहन बिक्री 13 फीसदी से गिरकर 17,39,973 यूनिट पर आ गई थी, जो पिछले जनवरी 2019 में 20,19,253 यूनिट थी।



घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 7.61 फीसदी की गिरावट
अगर सेगमेंट के हिसाब से बात करें, तो घरेलू यात्री वाहन बिक्री फरवरी माह में 7.61 फीसदी गिरकर 2,51,516 यूनिट पर आ गई है। यह आंकड़ा फरवरी 2019 में 2,72,243 यूनिट था। अगर प्रोडक्शन की बात करें, तो अप्रैल से फरवरी के दौरान कुल 20,498,128 वाहनों का उत्पादन हुआ। इसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और थ्री व्हीकल, क्वाड्रिसाइकिल और टू-व्हीलर शामिल हैं, जो कि पिछले अप्रैल से फरवरी के दौरान 24,358,082 यूनिट थी। ऐसे में इस साल अप्रैल से फरवरी के दौरान वाहन उत्पादन में करीब 13.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।



किसी वाहन सेगमेंट में कितनी गिरी सेल



































सेगमेंटगिरावट (%)बिक्री यूनिट (फरवरी 2020)बिक्री यूनिट (फरवरी 2019)
पैसेंजर व्हीकल7.612,51,5162,72,243
कमर्शियल व्हीकल32.9087,43658,670
थ्री व्हीलर31.0241,30059,875
टू-व्हीलर19.8212,94,79116,14,941


Popular posts
अचानक कैसे सुधरा सेंटिमेंट? / सरकार और सेबी के आश्वासनों ने 45 मिनट में बदली बाजार की कहानी, इंट्रा-डे में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश / सीहोर में अनोखी शादी, न सातफेरे, न मंगलसूत्र... संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने विवाह किया
अमेरिकी शेयर मार्केट / यूएस फेडरल बैंक के सपोर्ट से तेजी में खुले अमेरिकी बाजार, डाउ जोंस में 700 अंकों की तेजी
गुना / दिग्विजय और सिंधिया गर्मजोशी से मिले; बंद कमरे में बातचीत नहीं हो सकी, दिग्विजय ने कहा- महाराज से बहुत अच्छे संबंध