ऑटो / वाहन बिक्री को नही मिल रही रफ्तार, फरवरी में फिर 19 फीसदी की गिरावट दर्ज : सियाम

भारतीय वाहन इंडस्ट्री में सुस्ती का माहौल कायम है। हर माह की तरह फरवरी में वाहन बिक्री के आंकड़े निराश करने वाले रहे। सोसायटी ऑफ इंडियन मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सियाम के डाटा के मुताबिक पिछले साल के 20,34,597 यूनिट के मुकाबले इस साल फरवरी में कुल 16,46,332 वाहनों की बिक्री हुई। इससे पहले इसी साल जनवरी में वाहन बिक्री 13 फीसदी से गिरकर 17,39,973 यूनिट पर आ गई थी, जो पिछले जनवरी 2019 में 20,19,253 यूनिट थी।



घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 7.61 फीसदी की गिरावट
अगर सेगमेंट के हिसाब से बात करें, तो घरेलू यात्री वाहन बिक्री फरवरी माह में 7.61 फीसदी गिरकर 2,51,516 यूनिट पर आ गई है। यह आंकड़ा फरवरी 2019 में 2,72,243 यूनिट था। अगर प्रोडक्शन की बात करें, तो अप्रैल से फरवरी के दौरान कुल 20,498,128 वाहनों का उत्पादन हुआ। इसमें पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और थ्री व्हीकल, क्वाड्रिसाइकिल और टू-व्हीलर शामिल हैं, जो कि पिछले अप्रैल से फरवरी के दौरान 24,358,082 यूनिट थी। ऐसे में इस साल अप्रैल से फरवरी के दौरान वाहन उत्पादन में करीब 13.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।



किसी वाहन सेगमेंट में कितनी गिरी सेल



































सेगमेंटगिरावट (%)बिक्री यूनिट (फरवरी 2020)बिक्री यूनिट (फरवरी 2019)
पैसेंजर व्हीकल7.612,51,5162,72,243
कमर्शियल व्हीकल32.9087,43658,670
थ्री व्हीलर31.0241,30059,875
टू-व्हीलर19.8212,94,79116,14,941


Popular posts
अचानक कैसे सुधरा सेंटिमेंट? / सरकार और सेबी के आश्वासनों ने 45 मिनट में बदली बाजार की कहानी, इंट्रा-डे में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड
कमोडिटी / पेट्रोल पर टैक्स 96% से बढ़कर 118% हुआ, फिर भी सरकार बोली- आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा बोझ
Image
वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की, निवेशकों का वादा- जल्द ही इकोनॉमिक फोर्स बनेगा मप्र
डीए / सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा
गुना / फूड डिलिवरी के नाम पर घरों में शराब पहुंचाता था डिलिवरी ब्वॉय; पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा, 40 पेटी शराब भी जब्त