एमसीयू / परीक्षा नहीं दे पाने पर दो छात्राओं का विवि गेट पर धरना
मास्टर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन के तीसरे सेमेस्टर की दो छात्राएं मनु शर्मा और श्रेया पांडे मंगलवार रात करीब 8 बजे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने अचानक धरने पर बैठ गईं। उनका आरोप है कि कक्षा में कम उपस्थिति बताकर उन्हें तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं देने से वंचित कर दिया गया है।
जब मौके पर उनसे मिलने रैक्टर श्रीकांत सिंह पहुंचे, तो छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक विभाग के एचओडी के कारण वे परीक्षा से वंचित रही हैं। जबकि अन्य छात्रों को उनसे कम उपस्थिति होते हुए भी परीक्षा में शामिल होने दिया। दोनों छात्राओं ने बताया कि वे पत्रकारिता विवि के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स मास कम्युनिकेशन में सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। लगातार तबीयत खराब होने के कारण वे कक्षाओं में शामिल नहीं हो सकी थीं।
पिछले शनिवार से ही उनकी परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इतना ही नहीं परीक्षा शुरू होने से पहले वे पिता के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी से मुलाकात कर सारी समस्या बता चुकी हैं। इसके बाद भी उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें परीक्षा देने की लिखित में अनुमति नहीं मिलती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगी।