मप्र / भोपाल के समीप बिनेका गांव में ठेकेदार के घर 20 लाख की डकैती, परिजन से मारपीट की गई

मप्र / भोपाल के समीप बिनेका गांव में ठेकेदार के घर 20 लाख की डकैती, परिजन से मारपीट की गई






 






भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के बिनेका गांव में एक ठेकेदार के घर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों ने पहले परिजन से मारपीट की और करीब 20 लाख का माल समेटकर ले गए। घटना की जानकारी लगने के बाद तीन जिलों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डकैतों की संख्या करीब 5 से 7 बताई जा रही है। 



 


पुलिस के अनुसार, बिनेका गांव में हटे सिंह नामक ठेकेदार के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की दम पर कल देर रात्रि डकैती की गयी। डकैतों ने ठेकेदार के परिजन के साथ मारपीट भी की। सोना चांदी सहित डकैत नगदी ले जाने में सफल हो गए है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को बताया गया है कि डकैतों ने ठेकेदार के घर से बीस लाख रुपए का माल ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। 


डकैत देर रात करीब 12 बजे के बाद घर में घुसे। हटे सिंह के बेट अनिकेत ने बताया कि उन्हें किसी ने रात को घर के बाहर से आवाज दी। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला चार लोगों ने उन्हें दबोच लिया। घर में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर को नष्ट कर एक झोले में रख लिया। डेढ़ घंटे उसे मारते रहे। इसके बाद उन्होंने आंखों पर पट्टी बांध दी और घर के बाकी सदस्यों को बुलाने कहा। जैसे ही उन्होंने बाकी लोगों का आवाज दी और वे आए डकैतों ने उनसे भी मारपीट की।  पूरे परिवार को रस्सी से बांध दिया। डकैतों ने पूरे घर के एक-एक सामान की आराम से तलाशी ली और करीब 20 लाख का माल लेकर सुबह करीब पांच बजे फरार हो गए। अनिकेत के पिता हटे सिंह ने बताया कि उनके घर में करीब डेढ़ लाख नगदी, आधा किलो चांदी और करीब 14 तौला सोना सहित अन्य कीमती सामान डकैत ले गए हैं।



Popular posts
कमोडिटी / पेट्रोल पर टैक्स 96% से बढ़कर 118% हुआ, फिर भी सरकार बोली- आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा बोझ
Image
अचानक कैसे सुधरा सेंटिमेंट? / सरकार और सेबी के आश्वासनों ने 45 मिनट में बदली बाजार की कहानी, इंट्रा-डे में सबसे ज्यादा गिरावट के बाद सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश / सीहोर में अनोखी शादी, न सातफेरे, न मंगलसूत्र... संविधान की शपथ लेकर दूल्हा-दुल्हन ने विवाह किया
वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम / मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निवेशकों के साथ कई दौर की बातचीत की, निवेशकों का वादा- जल्द ही इकोनॉमिक फोर्स बनेगा मप्र
डीए / सरकार ने 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया, 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा