राजधानी भोपाल में ‘प्रॉपर्टी समाधान’ का आयोजन कर रहा है। 15 एवं 16 फरवरी 2020 काे मिंटो हॉल में होने वाला यह आयोजन लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा, जहां से उन्हें घर खरीदने के दौरान आने वाली हर समस्या का समाधान मिल सकेगा। यहां रियल एस्टेट से जुड़े कई सेशन होंगे, जिसमें अलग-अलग फील्ड के राष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट खरीदारों के सवालों का जवाब देंगे।
इस दौरान फाइनेंशियल एक्सपर्ट बताएंगे कि घर खरीदने से पहले बजट की प्लानिंग कैसे करें और होम लोन की पूरी प्रक्रिया क्या है। वहीं रेरा एक्सपर्ट इस बात की जानकारी देंगे कि रेरा किस तरह से संपत्ति खरीदने के पहले और बाद में खरीदारों को सुरक्षा प्रदान करता है। ‘प्रॉपर्टी समाधान’ के माध्यम से सरकारी नीतियां एवं योजनाएं, घर खरीदी से जुड़ी कानूनी सलाह, किराए की तुलना में कैसे बेहतर है ईएमआई और आपका घर व वास्तु जैसे विषयों पर भी एक्सपर्ट सलाह मिल सकेगी।
भाग लेने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
प्रॉपर्टी समाधान का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जिसके लिए मिस्ड कॉल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए 9190000073 नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। यहां से मैसेज के जरिए आपको एक लिंक प्राप्त होगी, जिस पर क्लिक करने से एक आसान फॉर्म उपलब्ध होगा। इसे भरकर सबमिट कर दें।